पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज के तत्वावधान में मानव सेवा की एक सराहनीय पहल करते हुए कबीरचौरा अस्पताल में जरूरतमंदों एवं लावारिस मरीजों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा कुल 101 कंबलों का वितरण किया गया।कार्यक्रम आईसीयू वार्ड की इंचार्ज डॉ. अमृता सिंह एवं अर्जुन तिवारी के सहयोग से संपन्न हुआ। सर्द मौसम में मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस सेवा कार्य की सभी ने सराहना की।
कंबल वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से शंकर विशनानी, उपाध्यक्ष श्रीचंद पंजवानी, हीरा घावरी एवं सुमित धमेजा की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं कबीरचौरा क्षेत्र के अध्यक्ष विजय यादव, सूरज यादव, बाड़ू यादव, आयुष, लल्ला एवं बाबू यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने कहा कि सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं, जिससे समाज में मानवता, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूती मिलती है। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के लिए यह पहल राहत देने वाली साबित हुई।


