कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के बीच उस वक्त खास नज़ारा देखने को मिला, जब अभ्यास में जुटे जवानों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गीत ‘ले बेटा दिल न दिया…’ गुनगुनाना शुरू कर दिया। जवानों की सामूहिक आवाज़ और अनुशासित कदमों के साथ गूंजते इस गीत ने पूरे इलाके में अलग ही ऊर्जा भर दी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, परेड अभ्यास के दौरान थोड़ी देर के विश्राम में जवानों ने आपसी जोश बढ़ाने के लिए यह गीत गाया। देखते ही देखते आसपास मौजूद लोग भी रुक गए और मोबाइल कैमरों में इस पल को कैद करने लगे। कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी में मौजूद जवान पूरे जोश और मुस्कान के साथ गीत गा रहे हैं। गीत के बोलों में छिपा जज़्बा और जवानों की एकजुटता लोगों को भावुक कर रही है। सोशल मीडिया यूज़र्स इसे “देशभक्ति और युवा ऊर्जा का बेहतरीन संगम” बता रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा, “यही असली इंडिया है—अनुशासन, जज़्बा और दिल से निकली आवाज़।” वहीं कई लोगों ने जवानों के इस अंदाज़ की सराहना करते हुए इसे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
गौरतलब है कि कर्तव्य पथ पर इन दिनों गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल ज़ोरों पर है। देशभर से आए सशस्त्र बलों के जवान दिन-रात अभ्यास में जुटे हैं। ऐसे में यह छोटा-सा सांस्कृतिक पल न सिर्फ जवानों का मनोबल बढ़ाता दिखा, बल्कि आम लोगों के दिलों को भी छू गया।इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हमारे जवान सिर्फ सीमाओं के रक्षक ही नहीं, बल्कि देश की धड़कन भी हैं।

.jpeg)
