तेज डीजे बजाने को लेकर उस समय बवाल मच गया, जब सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ‘डब्लू’ और सीओ सदर आमने-सामने आ गए। मौके पर पुलिस डीजे साउंड की तेज़ आवाज़ को नियंत्रित कर रही थी, तभी पूर्व विधायक को यह कार्रवाई नागवार गुज़री।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीजे की वॉल्यूम कम कराने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो देखते-ही-देखते तू-तू, मैं-मैं में बदल गई। पूर्व विधायक और सीओ सदर के बीच तीखी बहस से मौके पर कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया।
हालांकि, बाद में पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को संभाल लिया गया और डीजे की आवाज़ को नियमानुसार कम कराया गया। फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।
Tags
Trending

.jpeg)
