मानसून की बारिश ने एक बार फिर नगर निगम और सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी है। दिल्ली की एक रिहायशी कॉलोनी में जलभराव की गंभीर स्थिति सामने आई है, जहां गलियों में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें कॉलोनी की जलमग्न गलियां, डूबे हुए वाहन और परेशान स्थानीय लोग साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और नगर निगम पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हर साल बारिश से पहले बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। पार्टी ने आरोप लगाया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी भरने से न सिर्फ आवाजाही ठप हो गई है, बल्कि घरों में गंदा पानी घुसने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित होने की शिकायतें सामने आई हैं।
फिलहाल प्रशासन की ओर से पानी निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि हर साल यही स्थिति क्यों बनती है। विपक्ष ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए।

.jpeg)
