भारतीय जनता पार्टी के सुशासन समन्वय विभाग के प्रदेश प्रभारी श्री सूर्य कुमार शुक्ला (IPS) के वाराणसी आगमन पर सुशासन समिति के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सुशासन समन्वय विभाग के क्षेत्रीय संयोजक के साथ-साथ सुशासन समिति के जिला संयोजक धर्मेंद्र पांडेय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अजय प्रताप सिंह, धर्मवीर मौर्य सहित सुशासन समिति के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी श्री शुक्ला का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। बैठक के दौरान सुशासन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को और मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला।

.jpeg)
