प्रयागराज में महिला की हत्या, शव बोरे में भरकर कुएं में फेंका

फूलपुर थाना क्षेत्र के बलिकरनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 27 वर्षीय महिला की हत्या कर शव बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया गया। महिला बीते एक सप्ताह से लापता थी। जब गांव के दो युवक ट्यूबवेल के पास लकड़ी लेने पहुंचे, तब कुएं से आ रही बदबू और अंदर पड़े बोरे को देखकर मामले का खुलासा हुआ।सूचना मिलने पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सीढ़ी और रस्सी की मदद से कुएं से बोरा बाहर निकाला गया। बोरा खोलने पर महिला का शव मिला, जो फूलकर सड़ चुका था और बोरा भी गल चुका था। आसपास के लोगों से पहचान कराने पर मृतका की पहचान सीमा सरोज के रूप में हुई, जो 22 जनवरी से लापता थी।

जानकारी के अनुसार, बलिकरनपुर गांव निवासी रणविजय सिंह का गांव से करीब 500 मीटर दूर एक बंद ट्यूबवेल है, जिसके पास ही यह कुआं स्थित है। गुरुवार शाम गांव के राकेश और राजेंद्र वहां रखी लकड़ियां लेने पहुंचे थे। लकड़ियां कुएं में गिरी हुई थीं। उन्हें निकालने के दौरान कुएं में बोरा दिखाई दिया और बदबू आने पर दोनों युवकों ने ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।ग्रामीणों ने बताया कि सीमा के लापता होने के बाद उसके मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर उसे गायब करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और फूलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।सीमा की शादी 17 साल पहले बलिकरनपुर निवासी अनिल गौतम से हुई थी। उसका मायका बहरिया क्षेत्र के गौहानी गांव में था। सीमा के चार बच्चे हैं— कुलदीप (15), संदीप (12), सागर (8) और बेटी रंजना (6)। बताया गया है कि पति अनिल गौतम पिछले तीन साल से दूसरी महिला के साथ प्रयागराज शहर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

मृतका की मां शांति देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति, सास-ससुर, देवर और देवरानी ने मिलकर की है। उन्होंने बताया कि सीमा कुछ दिन पहले मायके आई थी, जिसके बाद उसे ससुराल छोड़कर आए थे। बाद में जानकारी मिली कि वह लापता है।फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर पांच नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में ससुर संगम लाल, सास लालती देवी, देवर प्रदीप कुमार, देवरानी सीमा देवी, पति अनिल कुमार और एक अज्ञात शामिल है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post