दी सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न, अधिवक्ताओं ने उत्साह पूर्वक किया मतदान

वाराणसी में पूर्वांचल के वकीलों के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को गहमागहमी और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ। दिनभर चली मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही, जबकि मतों की गिनती और विजयी प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा रविवार को की जाएगी। इसी दिन बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम भी घोषित होंगे।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के इस चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री समेत कुल 20 पदों के लिए 77 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रतिष्ठापरक माने जा रहे इन पदों को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और मतदान केंद्रों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही।चुनाव को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ समिति पूरी तरह मुस्तैद रही। वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष राधेलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में समिति के सदस्य व अन्य सहयोगी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए रहे।

वहीं, एक दिन पहले शुक्रवार को बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव भी भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान में 76.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसे अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी के रूप में देखा जा रहा है।दोनों बार एसोसिएशनों की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बनारस बार एसोसिएशन की वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा सहित समिति के सभी सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post