दलित महिला की हत्या व बेटी के अपहरण का मामला गरमाया, सपा नेताओं को टोल पर रोका, पुलिस से झड़प

मेरठ में दलित महिला की हत्या कर उसकी बेटी को अगवा किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और सरधना विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने प्रतापपुर टोल प्लाजा पर रोक दिया। इसे लेकर सपा कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस से उनकी तीखी झड़प हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफसरों और सपा विधायक के बीच धक्का-मुक्की साफ देखी जा सकती है।

वीडियो में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा और परतापुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला के साथ विधायक अतुल प्रधान की नोकझोंक और हाथापाई होती नजर आ रही है। अफसरों ने नेताओं को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, जबकि सपाई विरोध जताते रहे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को लौटना पड़ा।हालात को देखते हुए पुलिस ने मेरठ की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। हर आने-जाने वाले वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है। इसके चलते दौराला टोल प्लाजा पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।उधर, भाजपा नेता संगीत सोम और हरेंद्र मलिक कपसाड़ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के भी परिवार से मिलने पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अब तक न तो आरोपी कंपाउंडर का सुराग लग पाया है और न ही अगवा की गई लड़की की कोई जानकारी मिल सकी है।

गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 10 थानों की पुलिस के साथ-साथ RAF और PAC की तैनाती की गई है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लगातार समझाने के बाद परिजनों ने घटना के करीब 30 घंटे बाद मृत महिला का अंतिम संस्कार किया था।राजनीतिक स्तर पर भी मदद की घोषणाएं की गई हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया, जबकि विधायक अतुल प्रधान ने मौके पर दो लाख रुपये का चेक सौंपा।पीड़ित परिजन आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग पर अड़े हैं। लड़की के पिता ने बताया कि बेटी की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन इस घटना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। वहीं, भाई ने बहन की जान को गंभीर खतरा बताते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post