श्री अन्नपूर्णा मंदिर में कुंभाभिषेक वार्षिकोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है।कुंभाभिषेक वार्षिकोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमें शतचंडी पारायण एवं मंडलाभिषेक सम्पूर्ति समारोह प्रमुख रूप से शामिल हैं। कार्यक्रम के पहले दिन, 21 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से सतचंडी पाठ का शुभारंभ किया गया।इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं और मां अन्नपूर्णा के दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
Tags
Trending

.jpeg)
