खेलो इंडिया के तहत काशी में दो दिवसीय पतंगबाजी प्रतियोगिता, बनारस काइट क्लब बना विजेता

खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी में गंगा उस पार रेती पर दो दिवसीय भव्य पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से निरंतर आयोजित होती आ रही है, जिसमें इस वर्ष भी विभिन्न क्लबों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान कई क्लबों के बीच रोचक और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। फाइनल मुकाबला फायर काइट क्लब और बनारस काइट क्लब के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार पैतराबाजी और कौशल का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद बनारस काइट क्लब ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रमुख डॉ. अशोक तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि आगामी वर्षों में इस पतंगबाजी प्रतियोगिता को और भी भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को ₹5,00,000, द्वितीय स्थान को ₹2,50,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1,25,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पंडित अजय तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक एवं गीतकार कन्हैया दुबे ‘केडी’ ने किया।इस अवसर पर पार्षद नरसिंह दास बाबा, इंद्रेश सिंह, रामगोपाल वर्मा, पं. विजय द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन को सफल बनाने में नगर निगम का भरपूर सहयोग रहा।इस प्रतियोगिता ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि काशी की सांस्कृतिक परंपरा और खेल संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post