नगर में एकादशी और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही दशाश्वमेध, अस्सी, सहित विभिन्न घाटों पर स्नान करने वालों की आवाजाही बनी रही।पुरोहितों के अनुसार आज अपराह्न करीब 3 बजे सूर्य उत्तरायण में प्रवेश हुए। वहीं, जो श्रद्धालु उदया तिथि के अनुसार पर्व मानते हैं, वे कल मकर संक्रांति पर स्नान करेंगे। इसी कारण गुरुवार को घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
आगामी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आई। दशाश्वमेध घाट पर पुलिस द्वारा घाटों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान और आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।घाटों पर सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए शांतिपूर्ण ढंग से स्नान और पूजा-अर्चना संपन्न की।


