हैदराबाद में आयोजित 7वीं नेशनल मुएथाई चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए खुशी सिंह ने 23+ वर्ष आयु वर्ग के 75+ किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और रजत पदक अपने नाम किया। वहीं दिनेश कुमार प्रजापति ने 23+ वर्ष आयु वर्ग के −67 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इन दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि उनके गृह जनपद वाराणसी में भी खुशी और गर्व का माहौल है। खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों ने इस सफलता को खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया।इसके अलावा उत्तर प्रदेश के दो अन्य खिलाड़ी सूर्यांश सिंह और प्रांजली सोनकर ने भी प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया, हालांकि दोनों को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और वे पदक से चूक गए।
प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर मुएथाई एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से हार्दिक बधाई दी गई। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मनोज वर्मा, जनरल सेक्रेटरी अतुल जगन्नाथ पाण्डेय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सैयद इमरान हुसैन, वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक मौर्य एवं रतनेश शर्मा, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन क्रू अजय अग्रवाल, टेक्निकल डायरेक्टर जय प्रकाश यादव, यूपी टीम कोच मो. अज़हर खान, सहायक कोच धीरज मिश्रा एवं दिनेश कुमार सहित अर्जुन चौधरी, राजेश वर्मा, साक्षी वर्मा, मोहम्मद अनस और आदित्य कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

.jpeg)
