दालमंडी कॉरिडोर विकास को लेकर VDA की मुनादी, 16 जनवरी को होगी कार्रवाई

दालमंडी क्षेत्र में प्रस्तावित दालमंडी कॉरिडोर विकास कार्य को लेकर बुधवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा मुनादी की कार्यवाही की गई। ध्वनि यंत्र के माध्यम से क्षेत्र में घोषणा कर लोगों को सूचित किया गया।मुनादी के दौरान VDA की ओर से बताया गया कि जिन भवन स्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका है, वे अपने भवनों को तत्काल खाली कर दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि 16 जनवरी को निर्धारित तिथि पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान दालमंडी क्षेत्र में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। VDA अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यवाही दालमंडी कॉरिडोर विकास परियोजना के अंतर्गत की जा रही है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के सुनियोजित विकास और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है।मुनादी के बाद क्षेत्र में हलचल का माहौल देखा गया, वहीं कई भवन स्वामियों और स्थानीय लोगों में इसको लेकर चर्चा भी होती रही। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही।




Post a Comment

Previous Post Next Post