मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बाबा महाश्मशान नाथ सेवा समिति, मणिकर्णिका घाट की ओर से धार्मिक एवं सेवा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा महाश्मशान नाथ जी को सुगंधित पुष्पों एवं रंग-बिरंगी पतंगों से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे घाट का वातावरण भक्तिमय हो उठा।कार्यक्रम के तहत बाबा को लईया पट्टी, मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया। इसके बाद सेवा समिति के अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता द्वारा विधि-विधान से पूजन-पाठ कर भव्य आरती संपन्न कराई गई। आरती के पश्चात बाबा का प्रसाद सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सेवा समिति के सदस्यों ने पूरे श्रद्धा और समर्पण भाव से सेवा कार्य किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता, पुजारी बब्लू गुरु, संजय गुप्ता, राजू गुप्ता, बिहारी गुप्ता, गुलशन कपूर, दिलीप यादव, दीपू तिवारी, जितेंद्र यादव, विकास, चन्द्र शेखर, आकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक एवं सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।


