वाराणसी दालमंडी अपडेट: प्रशासनिक एक्शन के तहत अब बुलडोजर की एंट्री

वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में आज बड़ा प्रशासनिक एक्शन देखने को मिलेगा। क्षेत्र में अब तक हथौड़े से की जा रही कार्रवाई के बाद बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है। बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।प्रशासन के अनुसार, पहली बार दालमंडी की संकरी गलियों में बुलडोजर चलाया जाएगा, जिसे लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई केवल उन्हीं भवनों पर की जाएगी, जिनका प्रशासन द्वारा क्रय (रजिस्ट्री) पूरा हो चुका है।

दालमंडी मार्ग को 17.4 मीटर चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। इस चौड़ीकरण योजना के तहत कुल 181 भवनों और 6 मस्जिदों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी है। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 20 भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है।कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं स्थानीय लोगों की गतिविधियों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई।




Post a Comment

Previous Post Next Post