उद्योगपति दीपक बजाज के पुत्र के विवाह के उपलक्ष् में आयोजित आशीर्वाद गोष्ठी में सजा बाबा श्याम का दिव्य दरबार

शहर वाराणसी के प्रतिष्ठित  उधोगपति, समाजसेवी दीपक बजाज के पुत्र आयुष्मान का विवाह गोरखपुर नगर के प्रसिद्ध टेकडीवाल समूह के चेयरमैन विनीत टेकडीवाल की पुत्री राधिका के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ ।विवाह उपरांत वाराणसी के एक होटल में आयोजित आशीर्वाद गोष्ठी में शहर के कई गणमान्य विशिष्ट हस्तियों ने सम्मिलित होकर नव दम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया।आशीर्वाद गोष्ठी स्थल पर ढांढण धाम व बाबा श्याम का दिव्य दरबार सजा, जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध गायक देवेंद्र बेंगानी, नवीन जोशी व श्याम मण्डल ने अनेक रसभरे भजनो से दादी व बाबा को रिझाया l 

इन भजनो की फुहार में भींगकर कार्यक्रम में पधारे मेहमानो का मन आनंदित हो गया। काशी के महापौर अशोक तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जनपद चंदौली के विधायक रमेश जायसवाल, मनीष कपूर, चन्द्रमौलि उपाध्याय, आई॰आई॰ऐ॰ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चौधरी, सचिव राजेश भाटिया* , सहित उद्योग, मिडिया, साहित्य, शिक्षा एवं चिकित्सा जगत के अनेक विशिष्टज़नो ने नव दम्पति को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करते हुए उनको भावी जीवन की मंगलकामनाएँ प्रदान की।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post