वाराणसी की शालिनी ने काशी का नाम रोशन किया, B.Ed की परीक्षा में किया टॉप

 वाराणसी की शालिनी ने बीएड परीक्षा में टॉप किया हैं। उन्होंने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहते हैं। शालिनी बीएचयू की छात्रा भी हैं। उन्होंने बीए और एमए की पढ़ाई हिन्दी से की हैं। शालिनी ने बताया कि 2022 में जब उन्होंने B.ed का एग्जाम दिया था तब उनके अच्छे नंबर नहीं आए थे इस बार उन्होंने खुद से घर पर ऑनलाइन और कुछ किताबों की मदद से तैयारी की और यह सफलता हासिल की। शालिनी ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। 

शालिनी ने बताया कि वह गांव में ही जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज वाराणसी से 12 की पढ़ाई करने के बाद बीएचयू  से बीए व एमए प्रथम स्थान से पास किया । बचपन से ही बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का भरकस प्रयास भी किया। कक्षा 6 में पढ़ते हुए घर पर ही गांव के ही बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देती थी। उन्होंने बताया कि वह अभी भी शाम को गांव के कुछ बच्चों को पढ़ाती है। शालिनी मध्यम परिवार से हैं उसके पिता कल्लू राम पटेल राजगिरि मिस्त्री है । और उनकी माता अनिता देवी गृहणी हैं। शालिनी के एक भाई और तीन बहन हैं। घर में सबकी पढ़ाई का जिम्मा पिता  पर ही है । और भाई भी अपने परिवार का आर्थिक रूप से जिम्मेदारी उठाते है। शालिनी पटेल ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं में भी अग्रणी रही है। उन्होंने महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र बीएचयू से ईको-स्किल्ड गंगामित्र का भी प्रशिक्षण लिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post