सारनाथ स्थित साइबर थाने की पुलिस ने शातिर जालसाज संदीप गौड़ को सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह एसआईपी का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था। संदीप मूलतः प्रतापगढ़ का निवासी है। वर्तमान में वह नोएडा सेक्टर 122 में रहता था। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि बदलापुर (जौनपुर) के कुशाहां गांव निवासी विनोद यादव का मोबाइल हैक कर बीते दिनों 5 लाख 20 हजार 516 रुपये उनके खाते से जालसाजों ने उड़ा दिए थे। प्रकरण में साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की तो संदीप का नाम सामने आया। उसके गिरोह के दो अन्य साथी अफजल अंसारी व सगीर अंसारी की भी तलाश है।
संदीप प्रेमिका से मिलने गोरखपुर जाने वाला था, तभी पुलिस ने उसे सिटी स्टेशन से पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से चार मोबाइल, 12 बैंकों का चेकबुक, 4 बैंकों के पासबुक सहित 950 रुपया बरामद किया गया। पुलिस को बताया कि वह लोगों को एसआईपी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कॉल करता, और मदद के नाम पर ऐप डाउनलोड कराता था। उसके बाद मोबाइल हैक कर उनके खातों से रुपये उड़ा देता। जालसाजी से मिले रुपये प्रेमिका पर खर्च करता था।