काशी के प्रमुख घाटों से सिल्ट हटाने का किया जा रहा कार्य

वाराणसी में लगातार गंगा का जलस्तर घट रहा है। जलस्तर घटने की वजह से घाटों पर सिल्ट जमा हो गया है, जिससे काशी आने वाले पर्यटकों को गंगा स्नान और एक घाट से दूसरे घाट तक जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिल्ट जमा होने की वजह से घाट की खूबसूरती भी बिगड़ी हुई नजर आ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम और स्थानीय लोगों द्वारा साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एन पी सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में कुछ 32 पंप लगाये गये हैं। सबसे पहले प्रमुख घाटों की साफ सफाई कराई जा रही है। 


उन्होंने कहा कि अभी भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो सकता हैं इसलिए प्रमुख घाटों पर ही काम लगाया गया हैं लेकिन 45 दिनों में पूरे घाटों से सिल्ट को हटावा दिया जायेगा। घाटों की सीढ़ियों पर जमे इन सिल्ट के कारण पर्यटकों के साथ श्रद्धालुओं को भी खासी परेशानी हो रही है। अस्सी घाट पर बड़ी संख्या में गंगा आरती में शामिल होने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं, सिल्ट जमा होने के कारण उन्हें काफी समस्या होती थी। मौजूदा समय में अस्सी घाट, केदार घाट, चेतसिंह घाट, दशाश्वमेध घाट, नमोघाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर पंप लगाकर सिल्ट हटाने का काम चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post