लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को मेवशियों से भरे ट्रक के पलटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तेज आवाज के साथ नेशनल हाइवे से करीब 25 फीट की गहराई में ट्रक के पलटने से कई मवेशियों की मौत हो गई। वही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची लंका थाने की पुलिस टीम के साथ आलाधिकारी मवेशियों को बचाने के लिए रेस्क्यू में जुट गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि मिर्जामुराद की तरफ से तस्कर बिहार की तरफ मवेशियों को लेकर जा रहे थे। ऐसे में अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाइवे से नीचे गिर पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रेस्क्यू कर दर्जन भर मवेशियों को बचा लिया है, वही अन्य मवेशियों को निकाला जा रहा है।
वही मौका पाकर ट्रक के ड्राइवर और खलासी फरार हो गए।वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 7 मृत पशुओं को गड्ढा खुदवा कर उसी में ढक दिया है। पुलिस टीम ने एक जेसीबी और दो क्रेन मंगा ली थी ताकि ज्यादा से ज्यादा पशुओं को बचाया जा सके।