वाराणसी में हो रही रिमझिम बारिश, 3 दिसंबर से धूप खिलने की संभावना

 वाराणसी में रिमझिम बारिश हो रही है। आसमान मे बादल छाए हुए हैं। बादलों की वजह से हवा काफी धीमी 4 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है। तापमान भी सुबह IMD के अनुसार न्युनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर चला गया है। आज सुबह काफी धुंध थी। इसकी वजह से विजिबिलिटी महज 200 मीटर पर चली गई थी।मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा समय में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ हैं। उन्होंने कहा कि एक बड़ा सा बादल का टुकड़ा अपने क्षेत्र से गुजर रहा है। 

उन्होंने कहा कि जिसका असर कल तक रहेगा। 2 दिसंबर की शाम तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। उन्होंने कहा कि बड़ा अजीब सा मौसम इस समय चल रहा है। रात का टेंपरेचर बढ़ा हुआ है और दिन का टेंपरेचर घटा हुआ है। मैदानी क्षेत्र में नमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही टेंपरेचर थोड़ा डाउन होता है तो धुंध की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर से धूप खिलने की संभावना है। कोहरे ने कई ट्रेनों रफ्तार कम कर दी है। जिसकी वजह से दर्जनों ट्रेन विलंब से चल रहे हैं। यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है तो वहीं जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं वह अपने स्थान पर देरी से पहुंच रहे हैं। यही हाल विमान का भी हैं। लेकिन रनवे पर दृश्यता कम होने के कारण विमान फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया। खुशनुमा मौसम होने की वजह से वाराणसी के गंगा घाटों पर पर्यटकों के बीच संख्या काफी अधिक बड़ी है लोग दिन में भी घाट पर घूमते टहलते नजर आ रहे हैं। इन दिनों विदेशी पक्षियों के आने की वजह से लोग नौका विहार भी कर रहे हैं जिससे यहां के नविको के आमदनी में वृद्धि हुई है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post