बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान यात्री के पास से मिला 50 लाख का विदेशी सोना

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से उतरे एक यात्री से सीमा शुल्क की हवाई खुफिया इकाई ने लगभग 49.46 लाख रुपये का विदेशी सोना बरामद किया है। यह कार्रवाई सीमा शुल्क की हवाई खुफिया इकाई के इंस्पेक्टर लेख राज और इंस्पेक्टर मुकुंद लाल सिंह द्वारा की गई है। 

दरअसल, हवाई खुफिया अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक यात्री अपने शरीर में सोना पेस्ट के रूप में छिपाकर ला रहा है। इस सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए यात्री को एयरपोर्ट पर ही पकड़ा गया। यात्री की पहचान बिहार के दरभंगा निवासी अजय कुमार महतो के रूप में हुई है।लंबी पूछताछ के बाद यात्री ने बताया कि वह अपने मलाशय (Rectum) में सोने का तीन गुल्ली छिपाया हुआ है। तीनों गुल्ली में सोना पेस्ट फॉर्म में है। बरामद 757 ग्राम सोना को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post