लोकसभा चुनाव के छठवें चरण मे कई जिलों में मतदान की प्रक्रिया सुबह से प्रारंभ हुई। उसी क्रम में मछलीशहर में पड़ने वाले पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या की बात करें तो नेहियाँ के प्राथमिक विद्यालय पर सुबह 7 बजे से मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
वही मतदाताओं मे अपने मतदान का उपयोग करने का उत्साह दिखाई दिया मतदाताओं नें बूथ पर बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली। वही मतदान कर बाहर निकले लोगों नें अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की कुछ नें बेरोजगारी की कुछ नें महंगाई की बात तो कुछ नें सरकार के अच्छाइयो को गिनाया।
वही बूथों पर आने जाने वालों को वहाँ पर तैनात लोगों द्वारा चेक कर अंदर जाने दिया गया वही पोलिंग बूथ पर पेयजल इत्यादि की व्यवस्था रही।