एबीवीपी काशी प्रांत द्वारा परिसर चलो अभियान के अंतर्गत हुआ नुक्कड़ नाटक, परिसर में शिक्षा ग्रहण करने का बताया महत्व

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देशव्यापी मुहिम परिसर चलो अभियान के अंतर्गत परिसर चलो यात्रा वाराणसी महानगर में पहुंचने के उपरांत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मलदहिया चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इकाई मंत्री महिमा अग्रहरि ने बताया कि परिषद की ओर से परिसर चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि कोविड के बाद से शैक्षिक परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर में गिरावट दर्ज की गई है जिससे परिसर संस्कृति को विद्यार्थी भूलते जा रहे हैं और यह उनके सर्वांगीण विकास में बाधक सिद्ध हो रही है। परिसर एवं कक्षा की शिक्षा एक विद्यार्थी के समाजीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है जिससे वह समाज और राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व समझता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post