दी रविदास स्मारक सोसाइटी के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 38वीं पुण्यतिथि राजघाट स्थित रविदास मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
आयोजन में यूपी, बिहार से आए हुए समाजसेवियों, कवी साहित्यकारों ने समतामूलक समाज के प्रणेता बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान देश में किए गए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दी रविदास समिति के सदस्य मंदिर के कार्यकारी प्रभारी मदनलाल भगत ने की और उन्होंने मीरा कुमार के विचारों को पढ़कर सुनाया। मुख्य अतिथि महंत डाॅ. भारत भूषण ने अपने उद्घोषण में कहा ' बाबु जगजीवन राम युग पुरुष थें। उन्होंने देश में छुआछूत पाखंड के दीवार को गिराया व समतामूलक समाज का पथ निर्मित किया। वे गुरु रविदास के सच्चे उपासक थें। साहित्यकार डॉ जयशंकर जय ने कहा कि काशी में राजघाट स्थित गुरु रविदास का मंदिर उनका कीर्ति स्तंभ है, जो सर्व धर्म सम्भाव का प्रतीक एवं गंगा जमुना संस्कृति का द्योतक है। वे सामाजिक समरसता के पोषक व उन्नतशीलता के जननायक थें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद अमरदेव यादव, पार्षद बबलू शाह, पुजारी राम विलासदास, वीरेंद्र कुमार, मदन मोहन चक्रवर्ती आदि लोग उपस्थित रहें।