बुधवार को डी०ए०वी० कालेज़ स्थित पातालपुरी मठ में माँ गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिये लम्बे समय तक संघर्ष करने वाले गंगा पुत्र बाबा नागनाथ महाराज जी की नौवीं पुण्य तिथि पर बटुक विद्यार्थियो का समारोह में सम्मान किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत बालक दास जी महाराज उपस्थित रहें।समारोह के दौरान सरकार से यह मांग की गई कि माँ गंगा को जल्द से जल्द टिहरी बांध से मुक्त किया जाये व मां गंगा में मिलने वाले नाले को रोका जाये। बाबा नागनाथ जी ने जिन मांगों को लेकर आजीवन संघर्ष किया वह सवाल आज भी हाशिये पर है जिस कारण से लगातार भूजल स्तर नीचे की ओर जा रहा है, ताल तलैया सुख रहे हैं और साल दर साल ग्लोबल वार्मिंग के खतरे बढ़ते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मां गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिये संकल्प लिया और कहा कि बाबा नागनाथ जी के उद्देश्य के लिये आजीवन संघर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कपिन्द्र तिवारी, मनोज यादव पूर्व पार्षद अभिषेक पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव राहुल मिश्रा ने किया।