दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के दृष्टिगत पटाखे की लगी दुकानें, जमकर हो रही खरीदारी

नगर में दीपावली पर्व को देखते हुए  आतिशबाजी की अस्थाई दुकाने लग गई हैं जहां भारी भीड़ उमड़ रही है पटाखे बेचने वाले दुकानदार मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन कर रहे है।  दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन की सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पानी सहित अन्य उपकरण मौजूद है ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे वहीं प्रशासन के लोग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपनी पूरी टीम के साथ भरपूर सहयोग कर रहे हैं । 

दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कई स्थानों पर अस्थायी पटाखा बाजार की अनुमति दी है। इन सभी स्थानों पर 15 से 20 दुकानें 3 दिन का अस्थायी लाइसेंस लेकर लगाई गई है। इन दुकानों में सुरक्षा की दृष्टि से फायर एक्सटेंशन की व्यवस्था की गई है। साथ ही पानी की बाल्टी और बालू की बोरियां रखीं गई है। ताकि की किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।वाराणसी में सिद्धगिरीबाग, नाटी इमली मैदान, नगवा, कटिंग मेमोरियल स्कूल का मैदान, बेनियाबाग आदि कई स्थानों पर अस्थायी बाजार लगाया गया है।







Post a Comment

Previous Post Next Post