नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी के सयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या पर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला के नेतृत्व में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण व सीता, शंकर-पार्वती समेत अन्य झांकी देख श्रद्धालु निहाल हो उठे। मुख्य रूप से चलती गाड़ी पर शम्भाजी और औरंगजेब की लड़ाई की प्रस्तुति को देख शहरवासियों में गजब का जोश देखने को मिला। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने पहले ध्वज का पूजन किया, फिर भारत माता के चलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोभायात्रा को रवाना किया।

इस दौरान उन्होंने भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है। हम सभी को मिलकर इन दिन का भव्य स्वागत करना चाहिए। अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि शनिवार शाम को मैदागिन गोरखनाथ मंदिर के बाहर हिंदू युवा वाहिनी के हजारों कार्यकर्ता व शहरवासी इकट्ठा हुए। इसके बाद शंखनाद, डमरू दल के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जोकि मालवीय मार्केट, बुलानाला, चौक, गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान 25 फुट ऊंची शेर व नंदी जी की मूर्ति ने सबका ध्यान खींचा। साथ ही कलाकारों ने तलवारबाजी व अन्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post