चौबेपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पत्नि से विवाद के बाद एक पिता ने अपने दो छोटे बच्चों को लेकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, ग्रामीणों की सूझबूझ और साहस से पिता की जान तो बच गई, लेकिन दोनों बच्चे अब तक लापता हैं।घटना के अनुसार, 35 वर्षीय दुर्गा सोनकर का अपनी पत्नी से बैंक की किस्त को लेकर दोपहर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि वह गुस्से में अपने दो बेटों शुभम (8 वर्ष) और आशीष (5 वर्ष) को साथ लेकर रिंग रोड पर बने गंगा पुल पर जा पहुंचा। वहां, अचानक दोनों बेटों को साथ लेकर गंगा में कूद गया।पुल के आसपास मौजूद लोगों को जब तक कुछ समझ आता, तब तक तीनों गहरे पानी में जा चुके थे। लेकिन तेज बहाव के बीच कुछ ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए नाव से उन्हें बचाने का प्रयास किया और दुर्गा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। शुभम और आशीष की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जो घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों की खोज में जुटी हुई है।घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बच्चों को इस तरह अपनी घरेलू कलह का शिकार बनाना बेहद निंदनीय है। फिलहाल प्रशासन बच्चों की तलाश में हरसंभव प्रयास कर रहा है।