लोहता क्षेत्र के बनकट गांव की रहने वाली दिव्यांग युवती गुड़िया कुमारी को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक विशेष इलेक्ट्रिक साइकिल उपहार स्वरूप प्रदान की गई। यह उपहार वाराणसी में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम के तहत दिया गया।गुड़िया को न सिर्फ इलेक्ट्रिक साइकिल मिली, बल्कि इसके साथ हेलमेट, चार्जिंग मशीन और अन्य जरूरी सामान भी दिए गए। पहले गुड़िया हाथ से चलने वाली सामान्य साइकिल से चलती थीं, जिससे उन्हें काफी कठिनाई होती थी। लेकिन अब इलेक्ट्रिक साइकिल मिलने से उनका दैनिक आवागमन सरल और सुविधाजनक हो गया है।कार्यक्रम में न्याय पंचायत अलाउद्दीनपुर के ग्राम पंचायत बनकट समेत अन्य गांवों से आए कई दिव्यांगजनों को भी लाभ मिला। नेत्रहीन लोगों को अत्याधुनिक चश्मे और पैरों से दिव्यांग महिलाओं को विशेष डिज़ाइन की गई साइकिलें प्रदान की गईं।गुड़िया के पिता लाल बच्चन ने बताया कि इस साइकिल से उनकी बेटी को नया हौसला और आत्मनिर्भरता मिली है।
गुड़िया ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपहार उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।प्रधानमंत्री मोदी ने भी गुड़िया सहित सभी लाभार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह आयोजन न केवल सहायता वितरण का कार्यक्रम था, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मबल और सम्मान को बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम भी बना।