बीएसपी का रास्ता अलग, मकसद अंबेडकरवाद मायावती ने झूठी खबरों पर जताई सख्त आपत्ति"

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी न तो बीजेपी के एनडीए में है, न कांग्रेस के इंडिया गठबंधन में, और न ही किसी अन्य फ्रंट का हिस्सा बनेगी। उन्होंने एक मीडिया चैनल पर झूठी और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए इसे दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता का नतीजा बताया।मायावती ने इसे चुनावी साजिश करार देते हुए चैनल से सार्वजनिक माफी की मांग की।

उन्होंने बीएसपी कार्यकर्ताओं से सतर्क और एकजुट रहनेकी अपील की और कहा कि पार्टी का मकसद अंबेडकर के सपनों को साकार करना है, न कि किसी गठबंधन का हिस्सा बनना।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post