श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर आसभैरव बाबा का भव्य हरियाली हिम श्रृंगार, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

 श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्री श्री 1008 आसभैरव बाबा मंदिर में दिव्य हरियाली हिम श्रृंगार का आयोजन भक्तिभाव और परंपरा के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर के महंत सूरज गोस्वामी के सान्निध्य में बाबा को पंचामृत स्नान कराकर श्याम रूप में अलौकिक श्रृंगार किया गया। 

मंदिर प्रांगण को अशोक, कामिनी की पत्तियों, रंग-बिरंगे वस्त्रों, फलों और विद्युत झालरों से अद्भुत ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 4:00 बजे मंगला आरती से हुई, जिसे महंत सूरज गोस्वामी ने विधिवत संपन्न कराया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। दूर-दराज से आए भक्त इस अलौकिक श्रृंगार को देख मंत्रमुग्ध हो गए। 

भक्ति भाव से सराबोर श्रद्धालुओं ने बाबा से सुख, समृद्धि और मंगल कामनाओं की प्रार्थना की। देर रात विशेष भोग के साथ बाबा की महाआरती संपन्न हुई और सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की सफलता में मंदिर संयोजक दिलीप गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, मीडिया प्रभारी रवि कौशिक, सेवक आयुष अग्रवाल, राहुल विश्वकर्मा, रजनीश सहित समस्त भक्तगणों ने योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post