श्रावण माह में जागेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली श्रृंगार और भक्ति गीतों का भव्य आयोजन

 श्रावण मास के पावन अवसर पर ईश्वरगंगी स्थित श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में भक्तिभाव से ओतप्रोत हरियाली श्रृंगार और भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों, पत्तियों और रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया। 

पूरे वातावरण में मंत्रोच्चार की गूंज और आस्था का माहौल बना रहा। विधिवत पूजन-अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा को फल, फूल, मिष्ठान आदि अर्पित किए और फिर वही प्रसाद सभी भक्तों में वितरित किया गया। रात्रि में भक्ति संगीत की विशेष प्रस्तुति हुई, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। 

देर रात तक चलने वाले इस आयोजन में भक्तगण भावविभोर होकर झूमते रहे और बाबा के दरबार में जीवन सुख-शांति की कामना करते हुए हाजिरी लगाई। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और आयोजन भक्तिभाव, अनुशासन और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post