सावन माह के अंतिम बुधवार को काशी में एक भव्य और अनूठा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। सर्व वैश्य समाज समिति के तत्वावधान में 10 हज़ार से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक करेंगे। इस पावन आयोजन की पूर्व संध्या पर मारवाड़ी समाज भवन में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति प्रमुख आर. के. चौधरी ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल मौजूद रहे। कल बुधवार को दोपहर 3 बजे लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन से श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, डमरू दल और भगवान के स्वरूपों के साथ कलश यात्रा प्रारंभ करेंगे।
कलशों में गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, ऋषिकेश, प्रयागराज संगम सहित पवित्र नदियों का जल, गाय का दूध, पंचामृत और गन्ने का रस होगा। यात्रा गिरजाघर, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने बताया कि बाबा के जलाभिषेक के पश्चात श्री शंकराचार्य चौक स्थित पंडाल में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल, सौरभ शर्मा व रेशमी शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। श्रद्धालुओं को कचौड़ी, सब्जी और जलेबा का प्रसाद वितरित किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन वैश्य समाज के सभी घटकों — मारवाड़ी, माहेश्वरी, जैन, जायसवाल, साहू, अग्रहरि, तेली, कान्यकुब्ज, मधेसिया, मोदनवाल — को एक सूत्र में बांधने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का कार्य करता है। इस अवसर पर आर. के. चौधरी, दीपक बजाज, उमाशंकर अग्रवाल, भरत सर्राफ, गोविंद केजरीवाल, डॉ. सुमंत गुप्ता, प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया, सुरेश तुलस्यान, अशोक जायसवाल, पुरुषोत्तम जालान, विपिन अग्रवाल, सुजीत गुप्ता सहित शहर के कई प्रमुख वैश्य नेता उपस्थित रहे।