लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स वाटर एस्केप कॉम्पलेक्स की है, जहां 25 वर्षीय मधु सिंह का शव फंदे से लटका मिला। उसका पति अनुराग सिंह, जो मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर है, नौकर की मदद से शव को नीचे उतारा। पुलिस को शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतका के परिजनों ने इसे हत्या बताया है।मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटकाया गया है, जिससे मामला आत्महत्या जैसा लगे। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे मधु ने अपनी बड़ी बहन प्रिया को कॉल कर बताया था कि उसके साथ मारपीट हो रही है। इसके बाद से परिवार वालों का मधु से कोई संपर्क नहीं हो पाया। सोमवार दोपहर को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि अनुराग ने मधु को अस्पताल भी नहीं पहुंचाया, जिससे संदेह और गहरा हो गया है।परिवार ने यह भी बताया कि मधु और अनुराग की शादी इसी साल 25 फरवरी को हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद अनुराग दहेज की मांग करने लगा और मधु को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। कुछ दिनों तक मधु मायके में भी रही, लेकिन अनुराग ने होली के दिन उसे वापस ले जाकर फिर से प्रताड़ना शुरू कर दी।पिता फतेह बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि अनुराग के अन्य लड़कियों से संबंध थे, जिससे मधु मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। जब वह गर्भवती हुई तो अनुराग ने उसे जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया। इन सब घटनाओं ने मधु को गहरे अवसाद में डाल दिया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल, मृतका के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं और आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।