वाराणसी के मकबूल आलम रोड निवासी मोनू चौहान का शव बाढ़ प्रभावित इलाके से एनडीआरएफ ने मंगलवार को बरामद किया। पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहे मोनू की तलाश में स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी। राहत और बचाव कार्य के दौरान डेड बॉडी मिली है।वरुणा क्षेत्र में डूब गया था युवकमोनू किसी वजह से पानी के तेज बहाव में बह गया था, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी। परिजन और स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से उसकी खोजबीन की अपील कर रहे थे। प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला जा सका।NDRF ने युवक की डेड बॉडी बाहर निकाली।
मृतक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मोनू के परिवार को उचित आर्थिक सहायता दी जाए। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।