श्रावण माह के चौथे सोमवार को शिवसैनिकों ने मंडल प्रभारी अजय चौबे के नेतृत्व में दशाश्वमेध चितरंजन पार्क से काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए एक भव्य जुलूस निकाला। "हर-हर महादेव" और "जय शिव शंभू" के जयकारों के साथ जब कार्यकर्ता गोदौलिया के पास पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने दशाश्वमेध थाने में स्थित शिव मंदिर में ही जलाभिषेक कर दिया। वहीं, मंदिर में दर्शन पूजन की अनुमति के लिए प्रशासन को आवेदन पत्र (पत्रक) सौंपा और अनुरोध किया कि उन्हें भविष्य में दर्शन और जलाभिषेक की अनुमति दी जाए। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अपील की कि श्रद्धालुओं की भावना को समझते हुए उन्हें दर्शन पूजन के धार्मिक अधिकार से वंचित न किया जाए।
Tags
Trending