राजधानी लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक पर काकोरी एक्शन शताब्दी समारोह का भव्य समापन आयोजित किया गया। वर्षभर चले इस महोत्सव की अंतिम कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम विदेशी सामान खरीदते हैं, तो वह पैसा कहीं न कहीं आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देता है।
उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों में हमें स्वदेशी उत्पाद ही खरीदने चाहिए, चाहे वे महंगे ही क्यों न हों, क्योंकि यही सच्ची देशभक्ति है। मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होने से पहले बच्चियों से राखी बंधवाने पहुंचे। इस दौरान एक बच्ची ने उनसे मिठाई खाने की जिद कर दी। सीएम योगी ने पहले टालने की कोशिश की, लेकिन अंततः बच्ची की जिद के आगे उन्हें मिठाई खानी पड़ी। कार्यक्रम में माहौल उत्साहपूर्ण और भावुक दोनों ही रहा। समापन समारोह की तैयारियों के लिए गुरुवार को ही मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और जिलाधिकारी विशाख जी. ने स्थल का निरीक्षण किया था। मौसम को देखते हुए नगर निगम और अन्य विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे।