प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर शहर में खास उत्साह है। रक्षाबंधन से ठीक पहले हो रहे इस दौरे को लेकर काशी की बेटियां कुछ खास तैयारी में जुटी हैं।एक निजी महिला विद्यालय की छात्राओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 100 से ज्यादा राखियां तैयार की हैं। ये राखियां पूरी तरह से छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित हैं, जिनमें उनका प्रेम, सम्मान और भावनाएं झलकती हैं।विद्यालय की असिस्टेंट सीईओ पूजा दीक्षित ने बताया कि ये पहल छात्राओं को देश के नेतृत्व से जोड़ने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया है।छात्रा शगुन ने कहा कि प्रधानमंत्री को राखी भेंट करना उनके लिए गर्व की बात होगी।
वहीं छात्रा सफख खान ने कहा कि इस पहल के जरिए वे अपने भाव प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहती हैं ।अब इन छात्राओं की कोशिश होगी कि वे सभा स्थल जाकर खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ये राखियां भेंट कर सकें।