वाराणसी में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी कक्षा 12 तक के स्कूल-कॉलेज 11 अगस्त तक बंद रहेंगे।दरअसल, 5 और 6 अगस्त को बारिश व बाढ़ के कारण स्कूल बंद किए गए थे। 7 अगस्त को दोबारा खुले, लेकिन मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद 8 अगस्त को फिर से छुट्टी घोषित कर दी गई।
अब 9 अगस्त को रक्षाबंधन और 10 अगस्त को रविवार होने के कारण अगला शिक्षण दिवस 11 अगस्त को होगा।गंगा का जलस्तर घटने लगा है, लेकिन अभी भी करीब 100 स्कूल बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें सनबीम वरुणा समेत कई संस्थानों में पानी घुस गया है। इन स्कूलों में फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने 46 स्कूलों को बाढ़ राहत शिविर में बदला है, जिनमें से 20 में फिलहाल लोगों को ठहराया गया है, जबकि बाकी रिजर्व में हैं। इन स्कूलों के छात्रों की भी पढ़ाई ऑनलाइन जारी है।