प्रयागराज में बाहर परेड मैदान के पास मार्निंग वॉक के दौरान पूर्व पार्षद अशोक सोनकर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस वारदात में गोली उनके हाथ और पैर में लगी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल SRN हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक सोनकर जार्ज टाउन का हिस्ट्रीशीटर भी है और उन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद दारागंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Tags
Trending