वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने खुद को रेलवे सुरक्षा बल का दरोगा बताकर लोगों पर रौब झाड़ने वाले एक फर्जी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृत रंजन, निवासी बिहिया, भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई है।घटना नेहरू मार्केट, कैंट स्टेशन के पास की है, जहां सिगरा पुलिस नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक सफेद पीटी टीशर्ट, ग्रे जींस और पुलिस बूट पहने दिखाई दिया, जिसकी कमर में पिस्टल भी लगी थी। वह खुद को RPF/CIB का दरोगा बताकर दुकानदारों से धौंस जमा रहा था।पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की, तो उसने लखनऊ मंडल का फर्जी RPF पहचान पत्र दिखाया। लेकिन उसकी घबराहट और जवाबों में उलझन देख पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा सच उगल दिया और कबूल किया कि वह RPF का अधिकारी नहीं है।उसके पास से नकली पिस्टल और फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ। युवक ने बताया कि वह इस भेष में दुकानदारों से वसूली करता था और सरकारी अधिकारी बनकर रौब जमाता था।सिगरा पुलिस ने मामले की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल को भी दे दी है। अब RPF आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि फर्जी आईडी कार्ड उसने कहां और कैसे बनवाया। इससे नकली पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश हो सकता है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।