चंदौली जिले के सैयदराजा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने अपनी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात की और लिखित रूप से सुरक्षा की गारंटी मांगी। पूर्व विधायक ने कहा कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी काफी प्रभावशाली हैं और पहले भी सुरक्षा हटाए जाने के बाद एक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है।
ऐसे में उन्हें भी जान का खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को बिना कोई कारण बताए हटा लिया गया, साथ ही धीना पुलिस उनके असलों की जांच कर रही है। मनोज सिंह ने यह भी कहा कि बतौर मुख्य विपक्षी दल के नेता, वह लगातार जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं, जिससे सत्ता पक्ष और ठेकेदारों से उनका टकराव होता रहा है। पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि अगर उनके साथ कोई आपराधिक घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मामले की जांच कराएंगे और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।