श्रावण मास में दशाश्वमेध पर देव गुरु बृहस्पति भगवान का भव्य श्रृंगार और भजन संध्या

दशाश्वमेध स्थित श्री देव गुरु बृहस्पति भगवान का वार्षिक श्रृंगार बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। आयोजन में बाबा की दिव्य झांकी सजाई गई, जिसमें देव गुरु बृहस्पति को अर्धनारीश्वर स्वरूप में पालना पर सपरिवार विराजमान किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत पंचामृत स्नान से हुई, जिसे 11 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न कराया। बाबा को स्वर्ण मुखौटा, चांदी का छत्र और अष्टधातु से अलंकृत कर पालना पर स्थापित किया गया। मंदिर परिसर को अशोक व कामिनी की पत्तियों, रंग-बिरंगे कपड़ों और विद्युत झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया। 

सायंकाल 7 बजे से मध्यरात्रि तक भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें वाराणसी व बाहर से आए कलाकारों ने भक्ति रस बिखेरा। प्रातः 4 बजे मंगला आरती, रात्रि 1 बजे शयन आरती तथा भोर में रुद्राभिषेक के साथ पूजा सम्पन्न हुई। गिरी परिवार द्वारा भोग प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे आयोजन में पुजारी संतोष गिरी, अभिषेक गिरी, अभय गिरी और बाबा के प्रधान सेवक अजय गिरी की विशेष भूमिका रही।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post