काशीपुरा में कसेरा महासभा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा के तत्वावधान में काशीपुरा स्थित समाज भवन, गंगू शिवाला में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेष रूप से आंखों की जांच, हीमोग्लोबिन, शुगर, थायरॉयड, कोलेस्ट्रॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क किए गए।शिविर में डॉक्टर ए.पी. केशवानी (सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल) की टीम द्वारा 95 लोगों की आंखों की जांच की गई। वहीं, 200 से अधिक लोगों का रक्त परीक्षण किया गया, जिसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, थायरॉइड सहित विभिन्न आवश्यक जांचें शामिल थीं।

कार्यक्रम में समाज के अनेक पदाधिकारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सभापति गुंजन सिंह कसेरा, महामंत्री मनोज सिंह कसेरा, उपसभापति अरुण कसेरा, उपमंत्री अशोक वर्मा, कार्यालय मंत्री राजेश कसेरा, कार्यकारिणी सदस्य बुद्धलाल कसेरा, राजबीर कसेरा, नवीन कसेरा, अशोक कसेरा, सुमित कसेरा, आलोक कुमार कसेरा एवं विनोद कसेरा शामिल रहे।शिविर में समाज के वरिष्ठजनों के साथ-साथ महिलाओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और समय रहते बीमारियों की पहचान कर उनके प्रति सतर्कता बढ़ाना रहा।महासभा के पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए सहयोगी चिकित्सकों व जांच टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।

Post a Comment

Previous Post Next Post