श्रावण के चौथे सोमवार पर जागेश्वर महादेव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भक्तों ने किया रुद्राभिषेक

श्रावण मास के चौथे सोमवार को वाराणसी के ईश्वर गंगी स्थित सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर, माला, बेलपत्र, दूध, फूल और मिष्ठान अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

मंदिर के पुजारी स्वामी मधुर कृष्ण जी महाराज ने श्रावण मास की विशेषता बताते हुए कहा कि इस महीने में भगवान शिव की आराधना से समस्त कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालु महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन किया और जागेश्वर महादेव के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी भक्तों की सुविधा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post