वाराणसी में विश्व हिंदू रक्षा परिषद का भव्य आयोजन, 70 वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति

वाराणसी में विश्व हिंदू रक्षा परिषद का एक भव्य कार्यक्रम स्वामी कन्हैया महाराज जी के पावन आश्रम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही और पूरा परिसर "जय श्रीराम" के नारों से गूंज उठा। इस आयोजन की शुरुआत स्वामी जी के धार्मिक प्रवचन और आशीर्वचन से हुई, जिसमें उन्होंने संयम, सेवा और संगठन की प्रेरणा दी। 
इस दौरान परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संजय राय द्वारा 70 वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की जिम्मेदारियां सौंपी और ईमानदारी से उनका निर्वहन करने का आह्वान किया। !इस अवसर पर किसान मोर्चा, स्वर्णकार प्रकोष्ठ और अन्य मोर्चों से कई प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर राष्ट्रधर्म और सामाजिक सेवा के लिए अपने संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post