काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को नया कुलपति मिल गया है। प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को 31 जुलाई 2025 को बीएचयू का 29वां कुलपति नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्षों तक या 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक रहेगा।
प्रो. चतुर्वेदी का शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव अत्यंत समृद्ध रहा है। वर्ष 1994 में उन्होंने बीएचयू के प्रौद्योगिकी संस्थान (अब आईआईटी-बीएचयू) से ही बतौर व्याख्याता अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत की थी। इसके पश्चात उन्होंने आईआईटी रुड़की और आईआईटी कानपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन किया, जिनमें विभागाध्यक्ष, डीन, अनुसंधान एवं विकास और उप-निदेशक जैसे पद शामिल हैं। जनवरी 2017 से अक्टूबर 2022 तक उन्होंने आईआईटी रुड़की के निदेशक के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने आईआईटी मंडी और भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (शिमला) में भी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला।
आईआईटी कानपुर से बी.टेक., एम.टेक. और पीएच.डी. की उपाधियाँ प्राप्त कर चुके प्रो. चतुर्वेदी दूरसंचार और वायरलेस संचार में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्हें अनेक शिक्षण और शोध सम्मानों से नवाजा गया है, जैसे INSA टीचर्स अवार्ड, टैन चिन तुआन फैलोशिप (सिंगापुर), और हाल ही में आईआईटी कानपुर की ओर से संस्थान फैलोशिप। प्रो. चतुर्वेदी के नेतृत्व में बीएचयू को शैक्षणिक और शोध के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई जा रही है।