समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लोहता थाना प्रभारी निकिता सिंह के खिलाफ एसीपी कैट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में थाना प्रभारी पर गरीब दुकानदारों और ट्रैक्टर चालकों को बेवजह परेशान करने, वाहन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न और धन उगाही के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीते दिनों पिसौर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में थाना प्रभारी द्वारा बेतरतीब चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। चेकिंग के दौरान उन्होंने चाय-पान के दुकानदारों का सामान जबरन सड़क पर फिंकवा दिया। दुकानदार बार-बार हाथ जोड़कर विनती करता रहा, लेकिन थाना प्रभारी ने उसकी एक न सुनी।ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जब विपक्षी दलों के नेता या जनप्रतिनिधि इस संबंध में बातचीत करने जाते हैं तो निकिता सिंह उनके साथ भी अमर्यादित व्यवहार करती हैं।
सपा कार्यकर्ताओं ने एसीपी से मांग की कि थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाए और किसी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया जाए।सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा।स्थानीय प्रशासन की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।