भक्ति, संस्कृति और एकता की अद्भुत मिसाल बनी वैश्य समाज की शोभायात्रा

सावन माह के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवक संघ के तत्वावधान में वैश्य समाज द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा पारंपरिक वेशभूषा, आकर्षक झांकियों, ढोल-नगाड़ों और भगवान शिव के भक्ति गीतों के बीच पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ नगर भ्रमण को निकाली गई।

शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे पारंपरिक वस्त्रों में सजकर शामिल हुए। यात्रा के दौरान शिवभक्तों ने "हर हर महादेव" के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलश धारण कर चल रही महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। 

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शोभायात्रा सामाजिक एकता, धार्मिक भावना और सांस्कृतिक मूल्यों को जागृत करने हेतु निकाली जाती है। शोभायात्रा के समापन पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post